सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 26 को
25-Sep-2024 3:27 PM
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 26 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 सितंबर। जिले के सरसीवां से भंवरपुर रोड स्थित बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम गाताडीह (सरसीवां) में 26 सितम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, जिसमें जिला व ब्लॉक स्तरीय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आवेदकों से आवेदन पत्र 10.30 से अपरान्ह 3 बजे तक लिया जाएगा, जिसका निराकरण तत्काल शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शाम 4 बजे से सामग्री वितरण का कार्य किया जाएगा। शिविर के पहले दिनों में ग्रामीण अपना मांग या शिकायत का आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिव के पास और शिविर के दिन शिविर स्थल में जमा कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट