सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 सितंबर। स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसका उद्देश्य देश को स्वच्छ, साफ-सुथरा बनाना है। इसे 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
सीएमओ राजेश पांडे ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है, जो 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा। इस विशेष स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नगरीय निकायों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है, पांडेजी ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न वार्डों में सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद अमित तिवारी ने स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाना और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना, इसके साथ ही साथ नगर के सभी नागरिकों को इस अभियान से जोडऩा और सफाई में भागीदारी सुनिश्चित करना है। तिवारी ने यह भी कहा कि कचरे के उचित प्रबंधन और रीसाइक्लिंग की दिशा में हमें काम करना है, गीला और सूखा कचरा को नागरिक सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग कर देवें।
अमित तिवारी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक ऐसी पहल, विचार है, जिसमें लोग अपनी माता के सम्मान में एक पेड़ लगाते हैं। यह एक सार्थक तरीका है जिससे हम ना केवल अपनी पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि अपनी मां के प्रति आभार व प्रेम भी व्यक्त कर सकते हैं। पेड़ को जीवन देने और संरक्षण का प्रतीक माना जाता है, जो एक मां के जीवन देने वाले और पोषण करने वाले गुणों से मेल खाता है।


