सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 सितंबर। शिक्षक दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक लाल बाबू गुप्ता द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ एवं तेजस स्वामी आत्मानंद शा.बहु. उ.मा. शाला खेलभांटा शिक्षकों का सम्मान भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा किया गया। शाकशाला सारंगढ़ में भी शिक्षकों का मुंह मीठा करके एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य बैरागी, अजय गुरुजी, प्राचार्य प्रधान सर व स्कूल के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच में ही शिक्षक दिवस मनायें और शिक्षकों का सम्मान किए। इस कड़ी में लालाबाबू गुप्ता ने कहा कि गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम ब्रह्म, तस्मैय श्री गुरुवे नम:। इस दौरान शिक्षा विभाग से मुकेश कुर्रे , पुरुषोत्तम का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम अग्रवाल शांति सेवा समिति के संचालक ने सभी शिक्षकों का सम्मान प्रतीक चिन्ह के साथ मिठाई खिला कर किया।