सारंगढ़-बिलाईगढ़

समाजसेवी सतीश यादव ने बांटे ताल पत्री
11-Sep-2024 3:19 PM
समाजसेवी सतीश यादव ने बांटे ताल पत्री

सारंगढ़, 11 सितंबर। झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब जिनकी झोपड़ी टूटी हुई है, उन्हें बरसात के पानी से बचाने हेतु नगर के समाजसेवी सतीश यादव ने 20 परिवारों को तालपत्री का वितरण किया। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आमतौर पर मेहनतकश मजदूर या, दूर देश से पलायन कर काम की तलाश में बड़े शहरों में आने वाले श्रमिक होते हैं। जो दो जून की रोटी के लिए रोज कुआं खोद कर रोज पानी पीते है। ऐसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए कार्य स्थलों के आस पास मिलने वाले महंगे घरो में रहना दूर की कौड़ी होती है।


अन्य पोस्ट