सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 सितंबर। रविवार को खोखसीपाली में जिला निदेशक हरिशंकर चौहान व संजू पटेल के मार्ग दर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी किशन जायसवाल, तकनिकी सहायक एमके. मनहर की उपस्थिति में खोखसीपाली के सरपंच ममता राजीव सिंह द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के मंगल भवन में ग्रामीणों व महिला के उपस्थिति में 10 से 12 फीट उंचे वृक्षों का वृक्षा रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों ने एक पेड़ मां के नाम शासन के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कर आगत समय के लिए ऑक्सीजोन बनाने का सफल प्रयास ग्रापं खोखसीपाली के सरपंच व उनके पंचायत परिवार द्वारा किया गया। ताकि ग्रामीणों को आने वाले समय में उक्त मंगल भवन के ऑक्सीजोन परिसर से प्राण वायु प्राप्त हो सके।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संस्था संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का विशेष योगदान रहा। संस्था के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ठाकुर ने ग्रापं के इस प्रयास को सराहनीय प्रयास बनाया एवं लगाए गए वृक्षों को संरक्षण प्रदान करने की बात कही।