सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 सितंबर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डभरा जिला शक्ति के स्थानीय सेवा केंद्र पुराना बस स्टैंड डभरा के ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक स्नेह मिलन, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके कंचन बहन द्वारा बताया गया कि आज जीवन में घोर तमो प्रधानता आ गई है, जिसके कारण जीवन में आध्यात्मिक शिक्षा की कमी है, अगर शिक्षक भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा को ग्रहण कर दूसरों को दान करें तो जीवन धन्य हो जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवकुमार भोई ने बताया कि शिक्षकों का जीवन सदा दूसरों के कल्याण हेतु होता है, उन्होंने स्वयं आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लिया। सेवा केंद्र की संचालिका बीके बेबी बहन ने बताया कि हम सब एक ईश्वर की संतान है आत्मा रूप में भाई-भाई है और प्रतिदिन सेवाकेंद्र पहुंच कर ईश्वरीय ज्ञान योग का लाभ अवश्य लें। अंत में सबको ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया।