सारंगढ़-बिलाईगढ़
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
09-Sep-2024 3:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 सितंबर। शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर ग्राम डभरा का किरण सिदार द्वारा भकूर्रा जंगल की ओर से पैदल एक सफेद बोरी में महुआ शराब लेकर चाटीपाली कटंगीबांध के तरफ आ रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से एक सफेद कलर की बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी में 15 लिटर कच्ची महुआ शराब भरा मिला। पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ले जाना बतया जिसके पास शराब बिक्री करने हेतु किसी प्रकार का कोई वैध कागजात नहीं होना बताने पर किरण सिदार के कब्जे से 15 लिटर महुआ शराब कीमती 3000 को जब्त कर धारा 34(2)59 (क) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी किरण सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


