सारंगढ़-बिलाईगढ़

अधिवक्ता का जन्मदिन सीनियर्स डे के रूप में मना
05-Sep-2024 4:50 PM
अधिवक्ता का जन्मदिन  सीनियर्स डे के रूप में मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 सितंबर। अधिवक्ता अनुरोध पटेल के जन्मदिन उपलक्ष्य में अपने पिता व संघ के सबसे वरिष्ठ, विख्यात क्रिमिनल लायर रोहित कुमार पटेल को उनके ख्यातिलब्ध काल की लगभग 40 वर्ष पुरानी तस्वीर जिसमें संघ के प्रथम संस्थापक पीढ़ी के अन्य अधिवक्ता भी शामिल थे भेंट किये। 

इस अवसर पर पटेल द्वारा संघ के सभी सीनियर्स का श्रीफल साल भेंटकर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में अपने दादा स्व. कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल को स्मरण करते हुए कहा गया कि मेरे दादाजी व पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए आज मंैने जो मुकाम हासिल किया है उसमें सभी सीनियर्स का मार्गदर्शन भी बतौर गुरु के रूप में रहा है। पटेल के जूनियर्स व सहयोगी अधिवक्ताओं द्वारा उनके इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर हर वर्ष 3 सितंबर को उनके जन्म दिन को सीनियर्स डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।


अन्य पोस्ट