सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरपंच ने लगवाया सीसी कैमरा
05-Sep-2024 4:44 PM
सरपंच ने लगवाया सीसी कैमरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 सितंबर।
आज समय की मांग है कि गांव इलेक्ट्रॉनिक दुनिया के संपर्क में हो, जहां इलेक्ट्रॉनिक मशीनें होने वाली घटनाओं को अपनी आंखों में कैद कर लेता है, ऐसे सीसी कैमरा ममता राजीव सिंह द्वारा अपने ग्राम पंचायत खोखसीपाली में लगवाया गया है। 

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा एवं अतिरिक्त उपपुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्रामपंचायत खोखसीपाली के सरपंच ममता राजीव सिंह ने आपराधिक घटनाओं को देखते हुए गांव व ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्ट्रीट लाइट सह सीसी कैमरा ग्राम के समलाई चौक में लगवाया है, जिससे की ग्राम में आने जाने केडार मुख्य मार्ग, छिंद मार्ग, सोडरडीह, होलधर पाली, लिमगांव मार्ग का आवागमन में नजर रखा जा सकता है। सरपंच के इस जनहित कार्य की सराहना ग्रामवासी एवं पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट