सारंगढ़-बिलाईगढ़

खेल स्वास्थ्य के साथ मेहनती और अनुशासित बनाता है-अनिकेत
01-Sep-2024 3:37 PM
खेल स्वास्थ्य के साथ मेहनती और अनुशासित बनाता है-अनिकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में खेल व युवा कल्याण विभाग छग शासन द्वारा शास्ना. पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबाल मैच का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सारंगढ़ बरमकेला पचपेड़ी सुलोनी चार टीमों ने हिस्सा लिया।

जिला प्रशासन की ओर से मेजर ध्यानचंद की जयंती स्वरूप राष्ट्रीय खेल दिवस पर अनिकेत साहू एसडीएम ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए अनिकेत साहू एसडीएम, डॉ डीआर लहरे प्राचार्य, प्रमोद यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, महेंद्र केजरीवाल आईक्यूएसी समिति सदस्य, गोल्डी नायक आईक्यूएसी समिति सदस्य अब्बास अली पत्रकार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन करते हुए गोल्डी नायक ने मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल ने कहा कि अंचल हमेशा से खेल के क्षेत्र में आगे रहा है यहां के खिलाड़ी जिला संभाग राज्य और विदेशों तक अपना परचम लहरा रहे है। हम सबको मिलकर इसे आगे बढ़ाना है। शा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीआर लहरे ने कहा जीवन में खेल का अपना एक अलग महत्व है। सारंगढ़ एसडीएम अनिकेत साहू ने कहा जिला प्रशासन खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से इस तरह का आयोजन बहुत सराहनीय है। 15 अगस्त जिले के अधिकारी जिला कलेक्टर के कप्तानी में क्रिकेट खेले, भले ही मुझे बैटिंग बॉलिंग नहीं मिल पाया मगर वह 2 घंटे का खेल हमेशा स्मरणीय रहेगा। खेल के माध्यम से आप हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे आपके जीवन में अनुशासन व स्वास्थ्य लाभ बना रहेगा।  अंत में सारंगढ़ और सुलोनी के मध्य फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में सारंगढ़ एक गोल से मैच जीत कर विजेता बनी। उक्त अवसर अनिकेत साहू के हाथों प्रदान कराया वहीं शांति सेवा समिति के फाउंडर महेंद्र केजरीवाल ने खिलाडिय़ों व खेल प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और पेन गिफ्ट किया। खेल व युवा कल्याण विभाग ने सारंगढ़ एसडीएम को स्मरण स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान की।

खेल मैदान में विभिन्न खेल उनके आयोजनों में निरंतर अपनी सेवा दे रहे जिले के फुटबॉल खिलाड़ी त्रिलोक मैत्री, कौशल ठेठवार (व्हालीबॉल), गोल्डी नायक (क्रिकेट, फुटबॉल बैडमिंटन) विजेंद्र गुड्डू (कराटे, बॉडी बिल्डिंग) दिलीप यादव (फुटबॉल) को खेल दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।


अन्य पोस्ट