सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अगस्त। जिकांक अध्यक्ष अरुण मालाकार विश्रामगृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए आगामी ननि निर्वाचन के संबंध में विचार-विमर्श किया। जिलाध्यक्ष मालाकार बिलाईगढ़ विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी ननि चुनाव में अभी से भीड़ जाने की बात कही। विधायक प्रति.प्राण लहरें, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन से सलाह मशविरा करते हुए जिला कार्यकारिणी के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।
ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार बिलाईगढ़ विधान सभा के टुंडरी निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्रसाल संयुक्त महासचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यहां आयोजितशिव महापुराण कथा में शामिल होने के बाद वापसी में विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्र. प्राण लहरे, जिलाध्यक्ष के साथ एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टंडन, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण भट्ट, शैलेंद्र देवांगन, इंदुभूषण पड़वार, भूपेंद्र यादव, लकेश्वर प्रसाद देवांगन, घसिया यादव कोमल साहू, अप्पू नवरंग, मिथिलेश लहरे, आशीष भट्ट, मुकेश्वर साहू, प्रमोद लहरे के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।


