सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 अगस्त। जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के निर्देश पर भाजपा सदस्यता अभियान के तहत भाजपा भेडवन की बैठक हरदी में रखा गया, जिसमें प्रभारी जिलामंत्री निखिल बानी व पूर्व नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल की उपस्थिति रही।
मंडल अध्यक्ष के संबोधन पश्चात जिला मंत्री निखिल बानी द्वारा बताया गया कि 2 सितंबर को प्रधानमंत्री सदस्यता ग्रहण करेंगे, 3 को मुख्यमंत्री द्वारा सदस्यता ली जाएगी, फिर 4 को जिला के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता ली जाएगी। पांच से मंडल क्षेत्र की सदस्यता आरंभ होगी व लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 86 प्रतिशत भेडवन मंडल के नूनपानी गांव ने भाजपा को बोट दिया इसके लिए नूनपानी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए अपनी बात को खत्म किया ।
जिला कोषाध्यक्ष अमित ने बताया कि हर बूथ में कम से कम 200 सदस्यता ग्रहण करना है। मंडल के बैठक बाद 5 शक्ति केंद्र की बैठक लेना है। गांव के हॉट बाजार के बीच पहुँचकर भी सदस्य बनाना है। लोकसभा की जीत के लिए पूरा मंडल को बधाई दिये।
बैठक में श्याम सुंदर रात्रे पूर्व मंडी अध्यक्ष, देवेन्द्र रात्रे मंडल अध्यक्ष, मीराधरम जोलहे जिला मंत्री, लखन लाल वर्मा धनेश्वर पटेल, रामप्रसाद पटेल धनकुमार चौहान, चमार सिंह प्रेमलाल चंद्र, विजय पटेल, कुमार टंडन, जीतू जोल्हेे, सहनदास वैष्णव, मनीराम वर्मा, छबिलाल निषाद, नितिन टंडन, प्रीतम बरेठ, विजय चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन महा मंत्री बृहस्पति यादव ने किया व जिले के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


