सारंगढ़-बिलाईगढ़

बेकाबू सीमेंट लोड ट्रक नाले में गिरी
29-Aug-2024 3:35 PM
बेकाबू सीमेंट लोड ट्रक नाले में गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 अगस्त।
जिला मुख्यालय सारंगढ़ नगर से 5 किमी दूर बिलासपुर रोड चूरेला नाला के पास ट्रक अनियंत्रित होकर चूरेला नाला में जा गिरी, मगर किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली। ट्रक में रखे सीमेंट की बोरियां नाले में गिर गई।  कुछ दिन पूर्व इस नाला को लेकर समाचार का प्रकाशन हुआ था, जिस पर कलेक्टर धर्मेंद्र साहू के निर्देश पर नाले के ऊपर में अहाता दीवार दो फीट का बनवाया गया था। उस दीवार के होने के कारण ट्रक नाले के भीतर नहीं गिरी।
 


अन्य पोस्ट