सारंगढ़-बिलाईगढ़

उप पंजीयक कार्यालय की आस में भटगांववासी
29-Aug-2024 3:15 PM
उप पंजीयक कार्यालय की आस में भटगांववासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 29 अगस्त।
जिले के सबसे बड़ी आबादी वाले नगर भटगांव में उपपंजीयक का. खोलने राजपत्र अधिसूचना के बाद भी अभी तक भटगांव में उपपंजीयक कार्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया है। अधिसूचना क्रमांक 6 -121/ 2002 वा.क्र.पांच 13 भारत के संविधान के अनुच्छेद 348 के खण्ड (3) अनुसार में इस विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 121/2002 वा.क्र.पांच (13) दिनांक 17 जनवरी 24 का अंग्रेजी अनुवाद कर राज्यपाल के प्राधिकरण से एतद् द्वारा प्रकाशित किया जा चुका है। साथ ही शासन द्वारा उप पंजीयक कार्यालय खोलने के लिए पुराना तहसील में जगह का चयन भी किया जा चुका है। राजपत्र अधिसूचना जारी के 7 माह बीतने के बादअभी तक भटगांव में उपपंजीयक कार्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया, जबकि भटगांव क्षेत्रवासियों द्वारा 20-25 वर्षों से की यह मांग है।

ज्ञात हो कि अब जाकर क्षेत्रवासियों का सपना साकार हुआ है, लेकिन अभी तक कार्यालय नहीं खुल पाने से भटगांव क्षेत्रवासी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अभी तक विगत दिवस अगस्त में ही भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा बताया जा रहा था कि 20 अगस्त को उप पंजीयक  कार्यालय का उद्घाटन होगा। उसके बाद 22 अगस्त को तब्दील कर दी गई  पर भी 22 अगस्त को कार्यालय का किन्हीं कारणों से उद्घाटन नहीं हो सका। यदि भटगांव क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा जल्द से जल्द कार्यालय का उद्घाटन कराया जाता है तो क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखने को मिलेगी। 

भटगांव सरसीवां क्षेत्र में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण एक मात्र उपपंजीयक कार्यालय बिलाईगढ़ पंजीयक संबंधित कार्यों के लिए 30-35 किलोमीटर का सफर करके जाना पड़ता है। जिससे भटगांव सरसीवां क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यदि नगर भटगांव में उप पंजीयक कार्यालय खुलता है तो भटगांव सरसीवां क्षेत्र के 149 गांवों के लोगों को जमीन खरीदी बिक्री संबंधी कार्यों का काम सरलता व आसानी से हो सकेगा ।


अन्य पोस्ट