सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 27 अगस्त। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी व इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ प्रभारी कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। धारा-20बी नारकोटिक एक्ट- प्रकरण में आरोपी निर्भय सिंह फतेहपुर, सुशील सिंह व शुभम सिंह को हीरो स्पलेंडर व मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते दानसरा फारेस्ट बेरियर के पास मेनरोड पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से एक काले रंग के बैग में करीबन 5.800 किग्रा कीमती-50,800 को जब्त कर कब्जा लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर तत्काल न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


