सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 अगस्त। सारंगढ़ सेवा भारती के सदस्यों ने समाज में सामाजिक समरसता लाने हेतु झुग्गी झोपड़ी स्कूल एवं मोहल्ले में रक्षाबंधन का त्यौहार अनोखे अंदाज में मनाया। स्वीपर मोहल्ला एवं मूकबधिर स्कूल मे कार्यक्रम में सेवा भारती के सदस्यों ने तिलक लगाया और अपने भाइयों एवं बहनों का मुंह मीठा करवाया तथा राखी बांधी। समाजसेवी सतीश यादव ने अनेकों उपहार बहनों को प्रदान किए। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि भारत की सनातनी परंपरा है। इसके पीछे संपूर्ण विश्व के कल्याण की भावना रहती है। कहा कि यह राष्ट्र की रक्षा व सामाजिक समरसता का पर्व है।
उन्होंने राजा बलि की कथा सुनाते हुए कहा कि माता लक्ष्मी ने बलि को रक्षा सूत्र बांध कर अपने पति की मुक्ति मांगी थी। देवासुर संग्राम में देवराज इंद्र को देवमाता शचि ने रक्षा सूत्र बांध कर उनकी विजयी की कामना की थी। द्रोपदी ने भगवान कृष्ण को साड़ी का एक टुकडा बांधा था उसके प्रतिफल में कृष्ण ने अनेकों साडिय़ां देकर उनकी रक्षा की थी।
इसका विक्रम में हमारे साथ दिलीप साहू जितेश जायसवाल करण पटेल प्रवेश मैत्री अमित सारथी आशीष केसरवानी उपस्थित रहे।


