सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाबा साहब की प्रतिमा में लगे स्टील रेलिंग में फैला करंट
25-Aug-2024 5:48 PM
बाबा साहब की प्रतिमा में लगे स्टील रेलिंग में फैला करंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 अगस्त। कोसीर के हृदय स्थल कहे जाने वाले जगह में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के रख रखाव के लिए स्टील का अहाता लगाया गया है, वहीं हृदय स्थल को प्रकाशमय के लिए स्ट्रीट लाईट लगाई गई है जो रात को उजाला रहता है। स्ट्रीट पोल खंभे से जमीन में विद्युत प्रभाव आ गया है जिससे स्टील की रेलिंग में करंट फैल रहा है जो खतरे की निशानी है। यही पर चैपाटी लगती है चाट वाले और गुमटी वाले इस तिराहे चौक में अपना रेहड़ी लगाकर जीवन यापन करते हैं।

इन गुमटी वालों की माने तो स्टील की रेलिंग में करंट आ रहा है जो खतरे का संकेत हैं। कल शाम 3 बजे आस पास गणेश चाट दुकान का संचालक अपना गुमटी लगा रहा था तो स्टील के ड्रम में करंट आ गया, जो ठेले के ऊपर था। जिससे उसे उस स्थान से अपने ठेले को वहां से हटाना पड़ा। यह करंट और ज्यादा आज प्रभावी है।

बताया गया कि सुबह से बारिश के वजह से यह स्थल प्रभावित है। रेलिंग में बहुत पहले से करंट आ रहा है। बताया गया पर कोई किसी से शिकायत या सुधार के लिए नहीं बोले हैं। वहीं आस पास के लोग यहां से पानी भी भरते हैं बच्चे आकर खेलते हैं। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है।


अन्य पोस्ट