सारंगढ़-बिलाईगढ़

सशिमं में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
25-Aug-2024 2:44 PM
सशिमं में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

सारंगढ़, 25 अगस्त। कोसीर मुख्यालय के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में एक दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कोसीर, अंडोला, सालर और लेंध्रा स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। उद्घाटन सत्र में सभी स्कूल के विद्यार्थी की उपस्थिति में मां सरस्वती की तैल चित्र पर संस्था के प्रमुख प्राचार्य बेदराम रत्नाकर के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना कर सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। संकुल स्तरीय इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत गीत, निबंध समूह रंगोली समूह, चित्रकला, गीता पाठ, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, तबला वादक, एक अभिनय, एक भजन, वंदे मातरम, स्वरचित कविता अंताक्षरी इत्यादि प्रतियोगिता हुई वही खो खो और कबड्डी में कोसीर स्कूल के विद्यार्थी प्रथम रहे पूरे दिन खेल कूद और विभिन्न विधा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।


अन्य पोस्ट