सारंगढ़-बिलाईगढ़

बलौदाबाजार घटना भाजपा की साजिश-हरवंश
25-Aug-2024 2:43 PM
बलौदाबाजार घटना भाजपा की साजिश-हरवंश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 अगस्त। नगर के सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक शेषराज हरवंश पामगढ़, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, सभापति जिला पंचायत अनिका विनोद भारद्वाज, पार्षद सरिता गोपाल, आनंद के द्वारा बलौदाबाजार में हुई ज्यादतियों के खिलाफ प्रेसवार्ता आमंत्रित की जिसमें लगभग 50 पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर विधायक पामगढ़ शेषराज हरवंश नाप तोलकर देते हुए दिख रही थी।

इससे पूर्व बलौदाबाजार घटना की सम्यक जानकारी अरुण मालाकार के द्वारा दी गई। तदुपरांत विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दी।

विधायक शेषराज हरवंश ने कहा कि बलौदा बाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। कांग्रेस के विधायक भाई देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में ना भाषण दिये ना ही कलेक्टर ऑफिस के प्रदर्शन में शामिल हुए। वे भीड़ में पांच मिनट रुक कर वापस आ गये थे। इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच हो।

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दियें। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, संजय दुबे, सूरज तिवारी, पुरुषोत्तम साहू, पवन अग्रवाल, घनश्याम मनहर, राधे जायसवाल, गनपत जांगड़े, अजय बंजारे, गोल्डी नायक,शुभम बाजपेई, अभिषेक शर्मा, प्रमोद मिश्रा, बब्लू बहिदार, महेंद्र थवाईत, पत्रकारों में भरत अग्रवाल, राजेश यादव, रामकिशोर दुबे, ओमकार केशरवानी, मिलाप बरेठा, राहुल भारती, योगेश कुर्रे, दिनेश जोल्हे, गोविंद बरेठा के साथ ही साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे ।कार्य क्रम के अंत में सभी पत्रकारों को स्वल्पाहार कराया गया।


अन्य पोस्ट