सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अगस्त। शिक्षक संघर्ष मोर्चा सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने बताया कि युक्तियुक्तकरण जो पूरी तरह अव्यवहारिक व 2008 के सेटअप का घोर उल्लंघन है, जबकि ऑन लाईन अवकाश केवल और केवल शिक्षकों को परेशान करने का एक नया तरीका है। जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग मानसिक रूप से पीडि़त है व सरकार यहाँ स्कूलों में गुणवत्ता की बात कर रही है। जब शिक्षकों को इस तरह से मांनसिक परेशानियां देते रहोगें तो शिक्षा में गुणवत्ता कहाँ से आएगा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचा. संकीर्तन नंद, डोलामणी मालाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि यह तो सिर्फ आगाज था। उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शासन प्रशासन शीघ्र नहीं करता है तो आगे और उग्र आंदोलन की जाएगी। जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देने सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। यह बात मीडिया प्रभारी के द्वारा दी गई।


