सारंगढ़-बिलाईगढ़

निरीक्षण करने पहुंचे डीईओ पटेल ने जांचा शिक्षा का स्तर
24-Aug-2024 4:54 PM
निरीक्षण करने पहुंचे डीईओ पटेल ने जांचा शिक्षा का स्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 अगस्त। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशानुसार जिला मे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले तथा जिला शिक्षा विभाग पूरे छत्तीसगढ़ मे एक विशिष्ठ पहचान बनाए इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल जिले के अलग-अलग विकासखंड में जाकर विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। 

डीईओ पटेल ने बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत सरसीवा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान डीईओ पटेल ने कक्षाओं मे बच्चों से बातचीत कर शैक्षणिक स्तर को परखा तथा विद्यालय के विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। डीईओ पटेल ने बच्चों की समग्र विकास की परिकल्पना को हरसंभव साकार करने प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टॉफ को निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के बारे प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षक्गण नियमानुसार अवकाश ले और अनियमित उपस्तिथि के हो तो कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा। डीईओ पटेल ने प्रायोगिक कक्षों का भी निरीक्षण किया। जिसमे खामियां पाया गया। उन्होंने संबंधित को तुरंत व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भौतिकी विषय के प्रायोगिक को स्वयं कर दिखाया और सभी प्रायोगिक शिक्षकों को नियमित प्रायोगिक कार्य करने कहा। डीईओ पटेल ने प्राचार्य को आवश्यकतानुसार प्रायोगिक सामान उपलब्ध कराने को कहा। निरीक्षण के क्रम में सरसींवा के ही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों को बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने निर्देशित किया। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं विद्यालय में शिक्षा के विविध आयामों का पठन पाठन नियमित हो। इस बात को सुनिश्चित करने प्राचार्य को आवश्यकतानुसार कदम उठाने निर्देशित किया गया। 

डीईओ पटेल ने भटगांव आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचार्य से शैक्षणिक गतिविधियों सहित विभिन्न अकादमिक चर्चा किया। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हरसंभव प्रयास करें। निरीक्षण के दरम्यान मध्यान भोजन की गुणवत्ता, शौचालयों की नियमित साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया।


अन्य पोस्ट