सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व पीएम आवास की चाबी वितरित की
24-Aug-2024 4:51 PM
सांसद ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड  व पीएम आवास की चाबी वितरित की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अगस्त।
बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल ग्राम सलिहा में अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों में जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े, सुभाष जालान, डॉ दिनेश जांगड़े, लक्ष्मी साहू, कलेक्टर धर्मेश साहू थे। सांसद और कलेक्टर ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया, दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई सायकल और स्कूली बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। 

कार्यक्रम को अतिथि सांसद, सुभाष जालान, कलेक्टर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और आयुष्मान कार्ड बनवाया। शिविर में सभी विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाए थे। शिविर में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसमें शाम 4 बजे तक 150 आवेदन निराकरण किया गया तत्पश्चात सामग्री वितरण किया गया। वन विभाग द्वारा पौधा वितरण किया गया, पौधा पाकर बालिकाओं के चेहरे में मुस्कुराहट दिखी। 

कार्यक्रम में विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मंच से दी। इसके साथ साथ विभिन्न प्रमाण पत्र, चेक, विभागवार योजनाओ से लाभान्वित सामग्री का वितरण हितग्राहियों को किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों और निराकरण की जानकारी मंच पर दी। 

सलिहा के जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला के अलावा प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास बृजेन्द्र ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी आशीष बनर्जी, पशुधन विकास अधिकारी सुनील जोल्हे, अंत्यावसायी विकास विभाग के अधिकारी मनोज कुमार भगत, पीएचई एसडीओ, सहित तहसीलदार कमलेश सिदार और देवराज सिदार, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान, डीपीएम एन एल इजरदार, अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न राजनीतिक दल व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

शिविर में भोजन व्यवस्था किया गया था। 


अन्य पोस्ट