सारंगढ़-बिलाईगढ़
डॉक्टर से रेप-हत्या मौन रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
21-Aug-2024 3:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अगस्त। कोलकाता में रेप और हत्या की घटना के विरोध में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल के आदेश पर सारंगढ़ शाखा अध्यक्ष शशिकला अग्रवाल द्वारा मौन जुलूस कलेक्टर कार्यालय से निकाल कलेक्टर धर्मेश साहू को ज्ञापन सौंपा।
मधु अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मासूम डॉक्टर के साथ जो अमानुष अत्याचार हुआ वह बेहद निंदनीय है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते लोगों को सडक़ पर उतरना पड़ा और कोर्ट के हस्तक्षेप से सीबीआई को जांच करनी पड़ी। शशिकला अग्रवाल ने कहा कि देश में ऐसी घटनाएं बड़ी चिंता का विषय है और इस पर शर्म आनी चाहिए।
कार्यक्रम में शीला गर्ग, बबली सुल्तानिया, दुर्गा धनानिया, पूजा अग्रवाल, किरण केडिया के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


