सारंगढ़-बिलाईगढ़
भटगांव,14 अगस्त। भटगांव तहसील कार्यालय के नवीन भवन व बहुप्रतीक्षित मांग रही नवीन उप-पंजीयक कार्यालय उद्घाटन के लिए राजस्व मंत्री तथा प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बीस अगस्त को नगर पंचायत भटगांव पहुंच रहे हैं। डॉ. दिनेश लाल जांगड़े के नेतृत्व व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा ,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी साहू,जिला महामंत्री भाजयुमो धीरज सिंह,रविंद्र सिंह बनाफर, बेलटिकरी सरपंच हरिशंकर जायसवाल, पंकज केसरवानी, रामकृपाल पटेल, सुमंत सोनी, पुनीराम कुर्रे गुरु जी, योगेश केसरवानी, सतीश रात्रे,तथा नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ देर शाम रायपुर में प्रभारी मंत्री से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विकास कार्यों के उद्घघाटन हेतु बीस अगस्त मंगलवार को समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विकास कार्यों की लोकार्पण उद्घाटन की सूचना मिलते ही क्षेत्र की जनता ने हर्ष व्यक्त किया है।


