सारंगढ़-बिलाईगढ़

भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं, उप सरपंच जहर ले कलेक्टोरेट पहुंचा
14-Aug-2024 2:53 PM
भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं, उप सरपंच जहर ले कलेक्टोरेट पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 अगस्त।
सोमवार को तौलीडीह(ली) पंचायत का उप सरपंच जेब में जहर की शीशी लेकर आत्महत्या करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। उसने पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने और शासन-प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। जिसके बाद कलेक्टर व पुलिस के समझाने और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन पर वह मान गया और वापस चला गया। 

दरअसल, बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के तौलीडीह(ली) पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सरपंच, सचिव द्वारा भारी भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाकर उप सरपंच रमेश जायसवाल ने कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत पर मिली भगत कर जाँच अधिकारियों ने शिकायत को झूठा बता दिया। 

मामले में शिकायतकर्ता उप सरपंच ने साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में उच्च स्तरीय जाँच की मांग करते हुए तीन दिवस के अंदर जाँच नहीं होने पर प्रशासन को आत्महत्या कर लेनए की चेतावनी दी। समय पर कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता पुन: सोमवार को जनदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय जहर की शीशी लेकर पहुंच गया। जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा जाँच के दौरान जहर की शीशी को छीना और कलेक्टर के पास ले गए। उसने कहा कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है। वह जहर खाकर अपनी जान दे देगा। कलेक्टर के समझाईस और नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के अश्वासन के बाद शिकायतकर्ता वापस लौट गया।
 


अन्य पोस्ट