सारंगढ़-बिलाईगढ़

नपं उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
14-Aug-2024 2:44 PM
नपं उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 14 अगस्त।
नपं के उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरुद्ध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े। जबकि दो सदस्य अनुपस्थित रहे इस तरह उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। 

नपं उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस पर मतदान के लिए 13 अगस्त को सम्मेलन बुलाया गया था। पीठासीन अधिकारी एसडीएम स्निग्धा तिवारी सुबह नपं कार्यालय पहुंचे व अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू हुई। दोनों पक्ष के पार्षद नपं पहुंचे। पहले प्रस्ताव लाने वालों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण बताया। इसका जवाब देते हुए उपाध्यक्ष नरेश देवांगन ने इस आरोपों को खारिज किया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मतदान किया। मतदान बाद मतगणना हुई जिसमें नपं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े, जबकि प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े। वहीं अनुपस्थित सदस्य की संख्या 2 रही। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। इस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा को 6 पार्षदों को अपने पक्ष में मतदान कराने में सफलता मिली। वहीं नपं में 7 पार्षद कांग्रेस के थे तो 2 पार्षद निर्दलीय है। प्रस्ताव पारित करने के लिए कुल सदस्यों के दो तिहाई अर्थात 8 वोटों की जरूरत थी, मगर यह आंकड़ा 5 पर ही टिक गया। इस तरह उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।
 


अन्य पोस्ट