सारंगढ़-बिलाईगढ़
तालेश्वर महादेव से खडग़ेश्वर नाथ तक निकली कांवड़ यात्रा
14-Aug-2024 2:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 अगस्त। शहर के दो महादेव मंदिर जिसे निकले हुए शिवलिंग के रूप में माना जाता है। दो मंदिर प्राचीन मानी जाती है, पार्षद अमित तिवारी के नेतृत्व में सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त को अलसुबह कॉवडिय़ों का मेला तालेश्वर महादेव मंदिर में लगने लगा, जहां से सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, युवा और युवती कॉवड़ में जल भरकर खडग़ेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकले। अनुमानित दूरी 3 किलोमीटर है श्रद्धालु भक्त नाचते-गाते झूमते कांवरिया संघ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए ओम नम: शिवाय, भोलेनाथ की जय उद्घोष के साथ खंडग़ेश्वर नाथ मंदिर सारंगढ़ पहुंचे। मंदिर के पुजारी द्वारा विधि विधान के साथ शिव को अर्पित करवाया। उनके अल्पाहार की व्यवस्था केशरवानी समाज के द्वारा की गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


