सारंगढ़-बिलाईगढ़

एक पेड़ माँ के नाम
13-Aug-2024 2:51 PM
एक पेड़ माँ के नाम

सारंगढ़, 13 अगस्त। जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर में नगर के क्लासिक इंस्टीट्यूट बच्चों द्वारा एक पेड़ मां के नाम का प्रोग्राम रखा। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, महेन्द्र केजरीवाल व प्रमुख जन प्रतिनिधि अभामा महिला प्रांतीय प्रमुख मधु केजरीवाल, शाखा अध्यक्ष शशिकला अग्रवाल, चंचल (गोलू) अग्रवाल, राधा अग्रवाल (संचालिका), अनन्या अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, अनुराधा सोनी, सृष्टि केसरवानी, आर्ची अग्रवाल, सोनम चौहान, योगिता आदित्य, विहान अग्रवाल, नैतिक अग्रवाल, शिवांश केडिया, आन्या अग्रवाल, आन्या केसरवानी, अयांश अग्रवाल, कुश अग्रवाल, शाबिर निषाद, श्रेयान जांगड़ा, हिमांशु कुर्रे, दिव्यांशु साहू, ओम इक्का, अंशिका तिवारी, श्रेया दुबे, अरुणा केसरवानी और सभी छात्रों की उपस्थिति में वृक्षा रोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चें काफी खुश नजर आए। उन्होंने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट