सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 13 अगस्त। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जिला खाद्य अधिकारी के रूप में प्रथम नियुक्त चित्रकांत ध्रुव का शासन द्वारा स्थानांतरण सरगुजा संभाग के अंबिकापुर कर दिया गया। उनके स्थान पर सारंगढ़ में पूर्व पदस्थ खाद्य निरीक्षक चितरंजन सिंह को जिला खाद्य अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया। जिला राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा जगदंबा रिजॉर्ट में पूर्व जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव को विदाई दी गई। वहीं नवपदस्थ चितरंजन सिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ राइस मिल एसोसिएशन द्वारा रखा गया। जिसमें जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला संरक्षक गोपाल अग्रवाल के साथ ही साथ सैकड़ो राइस मिलर्स कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गरिमामय वातावरण में पुष्प गुच्छ, श्रीफल, साल, मेमोंटो देकर जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव का विदाई किया गया साथ ही साथ चितरंजन सिंह का स्वागत किया गया ।


