सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 13 अगस्त। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा सभी नपं, नपा के सीएमओ को निर्देशित किए कि मौसम के चलते मौसमी बीमारी फैलने की आशंका है। इसके लिए आप पूरी तैयारी करके आम जन को बीमारी से बचाए इस कड़ी में सीएमओ राजेश पांडे के द्वारा नगर में फागिंग मशीन का उपयोग मच्छरों को भगाने के लिए करवाया गया।
राजेश पांडे ने बताया कि यह मशीन एक विशेष प्रकार का धुआं उत्पन्न करती है , जिसमें कीटनाशक होते हैं। यह धुआं मच्छरों के लिए घातक होता है और उन्हें मार देता है या भगाने में सहायक होता है। फागिंग मशीन का उपयोग आमतौर पर खुले स्थान जैसे - पार्क गार्डन और सार्वजनिक स्थानों में किया जाता है। फागिंग मशीन शाम 5 बजे से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए नगर के विभिन्न वार्डों में इसका उपयोग किया गया। जिसके चलते मच्छरों की संतति को समाप्त करने की पहल की गई । सीएमओ पांडे ने बताया कि फागिंग मशीन का उपयोग करते वक्त सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था । फागिंग के दौरान कर्मचारी सुरक्षात्मक कपड़े पहन शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलाया गया जिस समय मच्छर सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं।


