सारंगढ़-बिलाईगढ़

शा. कन्या शाला ने निकाली तिरंगा यात्रा
12-Aug-2024 3:13 PM
शा. कन्या शाला ने निकाली तिरंगा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 अगस्त।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. वर्षा बंसल के निर्देश पर नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला  गया। तिरंगा यात्रा का मकसद देश प्रेम, देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दियें हैं उन्हीं के सम्मान पर केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव व राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के द्वारा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कन्या शाला की छात्राओं द्वारा भव्य जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक वहां से वापसी भारत माता चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए कन्या शाला पहुंची। इस दौरान भारत माता चौक में वाहनों की भीड़ दिखाई दी जो जुलूस को तोड़ भी सकते थे, लेकिन प्राचार्य बैरागी, गजेंद्र चौहान के चलते वाहन चालकों द्वारा जुलूस को नहीं तोड़ा जा सका वहीं इस जुलूस में कहीं पर सारंगढ़ पुलिस दिखाई नहीं दी। जुलूस में लगभग 15 सौ छात्राएं थी। जो गगन भेदी नारों द्वारा जनता जनार्दन को जागरूक करने की कोशिश कर रही थी।


अन्य पोस्ट