सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 अगस्त। राज्य पोषित जैविक खेती मिशन योजना के अंतर्गत कलस्टर ग्राम धाराशिव (बिलाईगढ़) में 100 एकड़ में जैविक खेती का प्रदर्शन कराया गया है, जहां किसानों को सुगंधित विपुल उत्पादन किस्म का देव भोग धान का खेती कराया गया है। प्रदर्शन के माध्यम से कम खर्च में अधिक ऊपज के साथ बिना रासायनिक खाद दवा के जैविक उपज लिया जाना है ।
किसानों को उन्नत तकनिकी खेती की जानकारी देने कृषक प्रशिक्षण कृषि विभाग बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित किया गया जहां कलस्टर ग्राम के चयनित कृषक भारी संख्या में शामिल हुये।
प्रशिक्षकों द्वारा जैविक खाद,जैविक दवा बनाने की विधि बताई गयी एवं सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाने प्रेरित किया गया। मौके पर प्र.वरिष्ठ कृषि वि.अ. कृष्ण कुमार साहू, सरपंच बरतराम यादव, बीटीएम प्रकाश थवाईत, प्रदर्शन प्रभारी बीपीएस कंवर, हरिश, प्रिया भगत सहित लोचन प्रसाद पटेल, लोचराम पटेल, रूपसिंह साहू, मनहरण यादव आदि कृषक भारी संख्या में शामिल हुये यह जानकारी शेखर सुमन सिंह रात्रे ने दी।


