सारंगढ़-बिलाईगढ़

शहीद वीरनारायण सिंह कांलेज में दीक्षारंभ
09-Aug-2024 2:19 PM
शहीद वीरनारायण सिंह कांलेज में दीक्षारंभ

 सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 अगस्त। शा. शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार सत्र 24 -25 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं महाविद्यालय में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों से अवगत कराने हेतु दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया । नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की पूजा कर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय को छात्र छात्राओं के बीच रखा गया।

नव प्रवेशित छात्रों का फूल दे गुलाल से तिलक लगा उनका उत्साहवर्धन किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभाकर कर्ष अध्यक्ष सेजस बिलाईगढ़ एवं संस्था प्रमुख सुनीता कोसले प्रिंसिपल बिलाईगढ़ शिक्षक शिक्षिका व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट