सारंगढ़-बिलाईगढ़

मां के नाम एक पेड़ लगा रक्षा की शपथ
08-Aug-2024 3:23 PM
मां के नाम एक पेड़  लगा रक्षा की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़, 8 अगस्त। कोसीर मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शांम के समय एक पेड़ मां के नाम थीम पर स्कूल के शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कोसीर के विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण किया गया । सभी ने अपने अपने मां के नाम पौधा रोपण कर पौधे की रक्षा करने की शपथ ली पौधा रोपण कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एसपी भारती ने कहा कि जिस तरह मां नि:स्वार्थ भाव से हर दु:ख झेलते हुए बच्चों का लालन-पालन करती है ठीक वैसे ही इन पेड़ों का लालन-पालन हमें करना है।

 राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे, व्याख्याता विजय महिलाने , आर पी जांगड़े ,सहित शिक्षक और राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट