सारंगढ़-बिलाईगढ़

डायरिया प्रभावित इलाके का निरीक्षण, होटलों की जांच
08-Aug-2024 3:18 PM
डायरिया प्रभावित इलाके का निरीक्षण, होटलों की जांच

 जनसमस्या निवारण शिविर पहुंची सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़-भटगांव, 8 अगस्त। नगर पंचायत में 5 अगस्त को मुख्य नपा अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल, उप अभियंता तारकेश्वर नायक, जिला समन्वयक शुभम् नायक, सफाई दरोगा सत्येन्द्र सिंह बिसेन द्वारा बढ़ते डायरिया के प्रकोप को देखते हुए नगर में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रात: समस्त संक्रमित वार्डों में पेयजल एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया गया एवं लोगों से साफ सुथरा वातावरण, शुद्ध पानी एवं भोजन करने की अपील की गई, उसके उपरांत मुनादी के माध्यम से समस्त वार्डों में लोगों को साफ पानी व ताजा भोजन खाने हेतु जागरूक किया गया।

ज्ञात हो कि सीएमओ चंदेल अपनी टीम के साथ जन समस्या निवारण शिविर का भ्रमण की। इस शिविर में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए तुरंत आवेदनों के निराकरण हेतु आदेशित कियें। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई । मधुलिका सिंह चंदेल अपने टीम द्वारा नगर में स्थित विभिन्न होटलों एवं फल दुकानों का भी निरीक्षण की , निरीक्षण में पाए गए कमियों के बारे में उनको अवगत कराया गया एवं एक दिवस के भीतर निराकृत करने हेतु निर्देश दिए गए।

होटल में उपयोग किए जा रहे पानी का सैंपल जांच हेतु लिया गया, होटल द्वारा साफ सफाई न रखने पर कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए गए। समस्त फल दुकानों से सड़े हुए एवं खराब फलों को हटवाया गया। अंत में पुन: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया गया। जन समस्या निवारण शिविर कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 07 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष आवेदन मांग स्वरुप होने के कारण शीघ्र शासन को प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।


अन्य पोस्ट