सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-भटगांव, 6 अगस्त। नगर पंचायत भटगांव के वार्ड क्रमांक 8, 9,एवं 10 में पिछले कुछ दिनों से डायरिया (उल्टी दस्त) फैलने की जानकारी सामने आई है। उल्टी दस्त की वजह से वार्ड में करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए हैं। सभी मरीजों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में भर्ती किया गया है। सभी मरीज चिकित्सक की देख रेख में अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. एफ.आर.निराला ने बताया कि गर्मी के बाद बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को लेकर आता है। उनमें से एक बीमारी डायरिया है। इस बीमारी की चपेट में बच्चों के साथ बड़े लोग भी आ जाते हैं। पानी और नमक की कमी के कारण डायरिया की समस्या होती है। यह बीमारी खाद्य पदार्थों से होने वाली ऐलर्जी या पानी में पाए जाने वाले प्रोटेजोवा वायरस या बैक्टीरिया में होने वाली प्रतिक्रिया से भी हो सकती है। डायरिया के चलते पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट मे मरोड़ उल्टी बुखार और शरीर में कमजोरी हो जाती है। इसके बचाव के लिए लोगों को ताजा व गर्म खाना एवं स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए। साथ ही हमेशा ओ आर एस व जिंक की गोली घर में रखनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद जान मोहम्मद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ डॉ. फिरत राम निराला, डॉ.लोकेश अजय, शिक्षक संजीव राजेत्री, वरिष्ठ पत्रकार रूपनारायण ठाकुर, अब्बाश खान, दुर्गेश पटेल, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन तथा वार्डवासी मौजूद रहे।


