सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 अगस्त। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिला समिति ने सावन महोत्सव मनाया। कार्यक्रम शुरु हुई जिसमें केसरवानी सेवा समिति और महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी महिलाओं ने सावन के झूले का आनंद लिया फिर केसरवानी भवन में भजन व अंताक्षरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह से सभी कार्यक्रमों में भाग लिए। भजन में पूरी महिलाएं भोलेनाथ की भक्ति में डूबे।
सांस्कृतिक अध्यक्ष रंजू केसरवानी की पूरी टीम ने बहुत ही सुंदर तरीके से एक गेम द्वारा सावन सुंदरी का चयन कराया। जिसमें हमार नीता दीदी को सावन सुंदरी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनको पूरी महिला समिति ने बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। महामंत्री दीप माला सीताराम ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंत में अध्यक्ष आभा नरेंद्र केसरवानी ने सभी की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि दूसरे दिन महिला समिति ने सावन की रिमझिम फुहारों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनाया। सक्ती, चांपा, खरसिया आस पास पांच दर्शनीय स्थल जिसमें बहुत ही सुंदर व मनमोहक तुरतुरी धाम में भोलेनाथ का जंगल से आए हुए पानी का अभिषेक होते हुए दृश्य देखना, दर्शन करना सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। इसके अलावा रानी सती, खाटू श्याम मंदिर, अष्टभुजी मंदिर, बोतल्दा झरना आदि जगहों का दर्शन करते हुए, हरियाली का रमणीक दृश्य देखते हुए सभी महिलाएं खुशी-खुशी अपने घर लौटी।


