सारंगढ़-बिलाईगढ़

5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक-नजमा अजीम
06-Aug-2024 3:29 PM
5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक-नजमा अजीम

सारंगढ़, 6 अगस्त। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, सहप्रभारी बिहार प्रदेश नजमा अजीम ने कहा 5 अगस्त  का दिन बेहद ऐतिहासिक एवं गौरवमय है। आज ही के दिन 5 वर्ष पहले 5 अगस्त को मोदी जी द्वारा जम्मू कश्मीर के साथ न्याय करते हुए 370/आर्टिकल 35ए को निरस्त किया था। नजमा अजीम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा 370 राज्य की प्रगति एवं विकास में बहुत बड़ी बाधा थी, जिसके कारण जम्मू कश्मीर पिछड़ा हुआ था आतंकवाद का काला साया आए दिन जम्मू कश्मीर को डंक मारता था आए दिन कश्मीर घाटी से बुरी खबरें सुनाई देती थी। आतंकवाद से डर कर लोग बाहर नहीं निकलते थे बाहरी यात्री डर डर कर आते थे 370 की विदाई के बाद करोड़ों की संख्या में यात्री देश तथा विदेश से कश्मीर घाटी आते हैं, जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है।आज कश्मीर घाटी में फिल्मों की शूटिंग हो रही बड़े-बड़े फिल्मी सितारे कश्मीर घाटी का रुख कर रहे हैं, जिसका सारा श्रेय भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को जाता है। निसार हुस्सैन शाह ने कहा कभी कश्मीर घाटी में पाकिस्तानी झंडे फहराए जाते थे। आज हर जगह तिरंगा शान से लहरा रहा है। जम्मू कश्मीर में विकास की नदी बह रही है, हर कोई आज खुश है आज का दिन राज्यवासियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं।


अन्य पोस्ट