सारंगढ़-बिलाईगढ़

वृहद सफाई अभियान
05-Aug-2024 2:44 PM
वृहद सफाई अभियान

सारंगढ़, 5 अगस्त। नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी अनिकेत साहू की उपस्थिति व अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, पत्रकार ओमकार केशरवानी, कुलदीप आहुजा, सुरज केशरबानी, रवि यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पाण्डेय, पटवारी हेम प्रकाश तिवारी, टाइमकिपर गोपाल यादव, पीआईयू आकाश पाण्डेय, सुपरवाइजर आलोक मिश्रा, नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भारत माता चौक, बस स्टैण्ड परिसर, रानी लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स में वृहद सफाई अभियान चलाया गया।  इस दौरान सफाई विभाग के रेंगुलर एवं पार्ट टाइम काम करने वाले सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य नपालिका अधिकारी राजेश पांडे ने सभी होटल वालों को, दुकानदारों को, दुकान का एवं घरों का कचरा बाहर ना फेंकने का निवेदन किए,  साथ ही साथ गीला कचरा और सूखा कचरा अलग देने की बात भी कहीं।


अन्य पोस्ट