सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 अगस्त। आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद के राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देना था। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जैसे माँ हमें जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी हमें जीवन देते हैं।
कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय योजना इकाई के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पौधारोपण के दौरान विभिन्न पौधे जैसे नीम, पीपल, वट, अमलतास और गुलमोहर रोपित किए गए। विद्यालय का छात्र अमीर ने कहा यह हमारे लिए अनूठा अनुभव था। हमें पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम सभी को पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष तुलाराम साहू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, हम इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करेंगे और इसे एक परंपरा बनाएंगे। पेड़ माँ के नाम पर पौधारोपण हमें न केवल पर्यावरण की सुरक्षा की ओर ले जाएगा, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देगा।
यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन रहा और सभी ने इसे एक यादगार दिन के रूप में मनाया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल स्कूल के छात्रों और समुदाय के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है।


