सारंगढ़-बिलाईगढ़
6 जुआरी पकड़ाए
31-Jul-2024 2:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जुलाई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा(ब)गोह कोकड़ी कोलिहाडहर पठार में घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों को पकड़ा गया।
थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के टीम द्वारा जुआ/सट्टा पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मल्दा(ब)गोह कोकड़ी कोलिहाडहर पठार में घेराबन्दी कर जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों सुदर्शन श्रीवास, प्रकाश चौहान, टीकराम चौहान, रामदयाल चौहान, अश्वनी बरिहा, विद्याधर चौहान को पकड़ा गया। जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 20,700 व 52 ताशपत्ती व चटाई जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का होने से विधिवत कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


