सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़़, 29 जुलाई। बरमकेला पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर जेला भेजा।
शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा बरमकेला मार्ग होते हुए सारंगढ़ की ओर हुये एक सफेद कलर एक्को स्पोर्ट्स कार में सवार व्यक्ति पुलिस को देख कर गाड़ी को छोड़ कर भागने लगे जिसे दौड़ा कर पकड़े नाम पता पूछने पर चालक राकेश कुमार पेनिका (29) सीकर राजस्थान, ओम प्रकाश रेप्सवाल (36)सीकर राजस्थान व फूलचंद रावत (36) जयपुर राजस्थान का रहने वाला बताए तथा उक्त वाहन को तलाशी लेने पर वाहन में 30 पैकेट में 50 किलो अवैध मादक प्रदार्थ गांजा को बिक्री करने के लिए ओडिशा के फूलबाड़ी से खरीद कर बिक्री करने हेतु जयपुर राजस्थान ले जाना बताने पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गवाहों के समक्ष विधिवत कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 50 किलो अवैध मादक प्रदार्थ गांजा कीमती 500000/ रु तथा एक सफेद रंग का एक्को स्पोर्ट्स कार कीमती 300000 तथा घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल, कीमती 26000 रु कुल कीमत 8.26000 को जब्त कर आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


