सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 जुलाई। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर दिनांक 25 जुलाई 24 को शहरीय आवास योजना के अवलोकन व निरीक्षण करने के लिए नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडेय, उपअभियंता उत्तम सिंह कंवर, सीएलटीसी राजेश पटेल द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 09, 05,13 के प्रधानमंत्री आवास योजना में का अवलोकन व निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सीएमओ राजेश पांडे ने प्रेस को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य देश के सभी गरीबों , निम्न आय वर्ग के परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। यह योजना 2015 में आरंभ की गई थी और इसका लक्ष्य सभी को आवास उपलब्ध कराना है। इस टीम ने सभी निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किए।


