सारंगढ़-बिलाईगढ़

जन जागरूकता रैली निकाली
24-Jul-2024 3:50 PM
 जन जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 जुलाई। कोसीर पुलिस एवं ग्राम मचलाडीह नारी शक्ति महिला समूह द्वारा गांव में अवैध जुआ, सट्टा ,शराब जैसे बुराईयों के बारे में जन जागरूक अभियान चलाया गया। कोसीर मुख्यालय के ग्रा. मचलाडीह में जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम मचालाडीह कीमहिला समूह के सदस्यों द्वारा गांव में अवैध जुआ, सटटा, शराब जैसे बुराईयों तथा ट्रेक्टर ट्राली में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका के बारे में पैदल मार्च कर जनजागरूक अभियान चलाया गया,समूह के महिलाएं गांव के आमलोग रैली में शामिल होकर गांव में घूम कर जागरूक किए वही कोसीर पुलिस चौपाल लगा कर कानून की जानकारी दिए ।इसके पूर्व में ग्राम छुहीपाली बरदुला में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कोसीर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने चौपाल में महिला स्व सहायता संगठन के महिलाओं को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करते हुए कानून से संबंधित कई विषयों जैसे साइबर क्राईम , आनलाइन ठगी , फोन काल से ठगी ,यातायात से संबंधित जानकारी देते हुए युवा वर्ग को मोबाईल से हो रहे अपराध पर भी बतलाए चौपाल से उठ कर गांव में रैली निकाला गया , कार्यक्रम में कोसीर थाना प्रभारी सहा. उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, संतोष चौहान आ. प्रदीप रात्रे , गिरजा शंकर देवांगन , राजकुमार साहू , मनीराम कंवर मितानिन , समिति के अध्यक्ष पार्वती चौहान उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट