सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोपी प्रसाद केडिया का निधन
23-Jul-2024 4:32 PM
गोपी प्रसाद केडिया का निधन

सारंगढ़, 23 जुलाई। सरसींवा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी, धार्मिक प्रवृत्ति के गोपी प्रसाद केडिया का 23 जुलाई 2024 को निधन हो गया। स्मृति शेष गोपी प्रसाद केडिया सरसींवा के किराना के प्रतिष्ठित व्यापारी थे। उनकी छवि स्पष्ट वक्ता के तौर पर थी, वे सरल और मिलनसार थे। उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ महामौन में विलीन हो गए। दिवंगत गोपी प्रसाद जी सेठ महावीर प्रसाद, कुंज बिहारी, संतोष केडिया, सत्यनारायण केडिया के बड़े भाई थे एवं शरद कुमार, प्रकाश केडिया, प्रदीप कुमार एवं पवन केडिया के पिताजी थे। जिनकी अंत्येष्टि में नगर के गणमान्य, प्रतिष्ठित नागरिक व परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुखाग्नि उनके अग्रज पुत्र शरद कुमार केडिया ने दी।


अन्य पोस्ट