सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 जुलाई। एन.एस.यू. आई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई सारंगढ़ द्वारा पंडित लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ में यूनिवर्सिटी द्वारा पीजीडीसीए के सभी 23 छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया, के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया व पुनर्मूल्यांकन हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले पीजीडीसीए के छात्र छात्राओं को एक ही सब्जेक्ट सिस्टम एंड प्रोगाम एनालिसिस में फेल कर देना यूनिवर्सिटी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह बनता है, लगातार ऐसी घटना दूसरी बार घटी है, पहले भी बीएससी के छात्रों को फेल कर दिया गया था।
इस पर एनएसयूआई ने मोर्चा खोला और इससे पूर्व भी एनएसयूआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया था पर विश्वविद्यालय ने इस विषय पर कुछ दिशा निर्देश नहीं दिया जिसको देखते हुआ आज फिर एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन कर छात्रों की हित की बात की और साथ ही सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संचालित सारबिला अकेडमी जो शासन द्वारा संचालित था जिसमें कई सैकड़ों प्रतिभागी छात्र-छात्राए अध्ययन कर रहे जिसको बीच में बंद कर दिया गया। सारबिला एकेडमी को पुन: संचालन करने के संदर्भ में भी जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार आयुष तिवारी को दिया।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी जी एनएसयूईआई जिला विकास मालाकार विशाल आनंद शाजहाँ बेग सोनू काठे टूकेश्वर दास हर्ष यादव धनेश भारद्वाज गणेश बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष सागर दीवान शहर अध्यक्ष राहुल बंजारे आता यादव मनीष महाजन राजेश चंद्रा साहिल देवांगन मेहुल केशरवानी के साथ पीजीडीसीए के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।


