सारंगढ़-बिलाईगढ़
जनरेटर बना है शो पीस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जुलाई। सारंगढ़ में अघोषित बिजली कटौती एवं हर घण्टे लगभग बार-बार बिजली बंद होने से हर नागरिक परेशान है। क्षेत्र की जनता जिला मुख्यालय बनने से समस्या से छुटकारा मिलने की बड़ी आस लगाए बैठी थी किन्तु आशा के विपरीत समस्या और बढ़ गई है।
ऐसा ही नजारा कलेक्टर कोर्ट में केस के सुनवाई के दौरान देखने को मिला कलेक्टर धर्मेश साहू केस ले रहे थे तथा बार-बार लाइट बंद होकर आ जा रही थी, जब लाइट बंद होकर बहुत देर तक नहीं आई तो कलेक्टर मोबाइल की लाइट में सुनवाई करने का प्रयास किये असुविधा होने पर सुनवाई बंद कर शेष सुनवाई लाइट आने के बाद होगा, कहकर चले गए कलेक्टर के केस सुनवाई बंद करने के बाद जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने पता किया कि परिसर में जनरेटर की व्यवस्था है कि नहीं तब पता चला कि शासन व्दारा जनरेटर दिया गया है।
अध्यक्ष तिवारी जी व्दारा और अधिक गहराई से पता करने नाजिर से मिलने गए तो पता चला नजीर कोषऑयली गए है। नाजिर निखलेस अनंत से फोन में उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि जनरेटर शासन ने दिया है, जिसकी वायरिंग नहीं हो सका है। वायरिंग की नक्शा बनाने दस दिन पूर्व लोनिवि के किसी नायक इजीनियर को बोला गया जो अब तक नहीं बन पाया है।
ज्ञात हो उक्त जनरेटर का उपयोग लोस सभा चुनाव में मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम एवं परिसर में किया गया था।


