सारंगढ़-बिलाईगढ़
बैगलेस डे पर बच्चों ने बनाया फस्र्टएड बॉक्स
14-Jul-2024 4:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 जुलाई। नए शैक्षणिक सत्र के शनिवार को डॉक्टर्स-डे थीम पर बैगलेस-डे मनाया गया।
शाप्रा. शाला बुटीपारा में पदस्थ नवाचारी, सक्रिय व ऊर्जावान प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के शानदार नेतृत्व में कक्षावार विभिन्न गतिविधियाँ हुईं। कक्षा पहिली, दूसरी के लिए रथ मॉडल निर्माण, रथ यात्रा पर चर्चा की गई, कक्षा तीसरी, चौथी के लिए डॉक्टरों के द्वारा किए जाने वाले उपचार पर परिचर्चा व कक्षा 5 के लिए डॉक्टर बनने की प्रक्रिया पर भाषण आयोजित किए गए। बच्चों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया।
संस्था प्रमुख प्रियंका गोस्वामी द्वारा प्राथमिक उपचार पेटी की जानकारी,निर्माण की प्रक्रिया बताई। सारिका यादव, प्राची मुण्डा, राजकुमारी पाटर, वर्षा सिदार, मुस्कान देवांगन, चाँदनी मुण्डा, घनश्याम यादव नरेंद यादव की विशेष सह भागिता रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


