सारंगढ़-बिलाईगढ़

आत्मानंद स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पर वृहद वृक्षारोपण
14-Jul-2024 4:54 PM
आत्मानंद स्कूल में एक पेड़ मां  के नाम पर वृहद वृक्षारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 जुलाई।
आत्मानंद स्कूल में सारंगढ़ वन विभाग रेगुलर के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम वन महोत्सव के दौरान आयोजित हुआ। परिसर में भाजपा, कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, पत्रकार के साथ वृक्षारोपण हुआ। विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने फलदार और छायादार पौधों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए पौधा रोपण किया। भाजपा नेत्री शिव कुमारी सारधन चौहान, अनिका भारद्वाज जिपं सदस्य, बैजन्ती लहरे जिपं सदस्य के साथ कांग्रेस और भाजपा के कदावर नेता अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक, जिला महामंत्री राकेश पटेल ,विनोद भारद्वाज, चिंता साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, सारधन चौहान भाजपा नेता, कमल सिदार रामकुमार थूरिया, ने फलदर और छायादार पौधों का रोपण किया। 

उक्त अवसर पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा आज एक मंच में हम सभी मिलकर वृक्षारोपण का संदेश आमजन को दे रहे हैं पौधा रोपण के साथ उनकी देख भाल और सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है जितना की वृक्षारोपण हम सब की जवाबदारी है। 

अरुण मालाकार जनपद सदस्य जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उक्त अवसर पर रेंजर सेवक बाग जोगेंद्र सिंह ठाकुर कुलदीप बर्ग और वन विभाग की टीम ने वृक्षारोपण सेल्फी जोन में सभी जन प्रतिनिधियों का फोटो लेकर वृक्षारोपण के संदेश देने की पहल की।
 


अन्य पोस्ट