सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 जुलाई। अवैध महुआ शराब के चलते सारंगढ़ नगर सीमा बाबाकुटी से लगे ग्राम झरपडीह में बेटे ने अपनी मां पर तवे डंडा से हमला कर दिया और मां की मृत्यु हो गई। तीन दिन बीत जाने के बाद वृद्ध महिला की मृत्यु के बाद अंतत: बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सूत्रों और जनचर्चा की माने तो सारंगढ़ अंचल में अवैध महुआ शराब की बिक्री की बाढ़ सी आ गई है। 20 से 25 के पाउच में बिक रहा यह अवैध महुआ शराब गली मोहल्ले पान ठेले में आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस शराब में कृषि से जुड़े कई खतरनाक और घातक दवाइयां मिलाई जा रही है। गरीब वर्ग कम कीमत के कारण इसका अधिक सेवन कर रहा है जो अकाल मृत्यु का कारण बनता जा रहा है। दूसरी ओर शराब के नशे में धूत नशेडिय़ों ने गंभीर अपराधों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार व सारंगढ़ नपा बाबाकुटी वार्ड क्रमांक 5 से लगे प्रथम ग्राम झरपडीह में दिनांक 7 जुलाई को गांव के ही एक नशेड़ी युवक आरोपी भोजराम सिदार (32)ने नशे में अपनी ही मां के ऊपर तवे डंडा हाथ मुक्का से हमला कर दिया, वृद्ध महिला के चेहरे पर गंभीर चोटे आई, इसके बाद परिवार जन तत्काल सारंगढ़ अस्पताल पहुंचा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 8 जुलाई को रायगढ़ रेफर कर दिया गया और वहां से परिवारजनों ने उसे रायपुर के लिए उपचार हेतु निकले, तब तक वृद्ध महिला सावित्री बाई पति फिरतु राम सादर उम्र 65 वर्ष की मौत हो गई।
सूत्रों की माने तो उक्त परिवार को नशे का आदि बताया जा रहा है और प्रतिदिन बाप बेटे और परिवार जन में मारपीट की घटना होते रहने की खबर है। उक्त घटना के घटित होने के बाद भी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया था गंभीर चोटग्रस्त महिला जो कोमा में जा चुकी थी 3 दिन बाद उसके मृत्यु के उपरांत पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसे जेल भेजा और आगे की कार्रवाई जांच की जा रही है।


